PV Sindhu get honors of Padma Bhushan award says it like dream comes true. Lucknow Uttar Pradesh Jan 27 The Government of India announced the Padma awards on January 25 a day before Republic Day. Shuttler PV Sindhu has been honoured with the Padma Bhushan award for excellence in the field of sports. She is the only Indian world champion in badminton. While speaking to ANI PV Sindhu said On evening of January 25, I got to know about my award and I am very much thankful to the ministry, Badminton Association of India BAI Sports Authority of India SAI and also the government of Andhra Pradesh. It's a very good encouragement to the sports and I am very much thankful.
विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु इस समय लखनऊ में हैं। उन्हें जैसे ही पता चला कि उन्हें देश के तीसरे बड़े नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा, वह खुशी से उछल पड़ीं। अपने पिता पीवी रमना से लिपट गईं। पिता के साथ केक भी काटा। उन्होंने कहा कि 'पिछले साल विश्व चैंपियन बनीं। इस साल की शुरुआत में पद्म भूषण सम्मान...सब सपने जैसा लग रहा है। मैं बहुत खुश हूं। यह सम्मान मुझे और अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित करेगा। पीवी सिंधु प्रीमियर बैडमिंटन लीग में हैदराबाद हंटर्स की तरफ से खेल रही हैं। वह राजधानी पीबीएल के मुकाबले खेलने आई हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ उनके लिए हमेशा लकी रहा है। यहां कई बड़े खिताब उन्होंने जीते। अब लखनऊ में पद्म भूषण सम्मान मिलने की खुशखबरी मिली। उन्होंने कहा इसमें उनके माता-पिता के अलावा कोच गोपीचंद, हैदराबाद के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का बड़ा योगदान है।
#PVSindhu #PadmaBhushan #PVSindhuByte